देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपराधी बेखौफ हो रहे है तो वहीं एसएसपी एक्शन मोड में आ गए है। लगातार कड़ी कार्रवाई के बीच देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा आज शुक्रवार देर शाम जनपद के 6 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिये। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है।
- थानाध्यक्ष त्यूणी सहित इंदिरा नगर चौकी को नया प्रभारी मिला है।
- थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष राबियान को कोतवाली नगर में नवीन तैनाती दी है।
- पुलिस कार्यालय उपनिरीक्षक विनोद राणा को त्यूणी का नया प्रभारी बनाया है।
- उपनिरीक्षक राकेश चौधरी को भी त्यूणी भेजा गया है। उनके स्थान पर त्यूणी में तैनात उपनिरीक्षक नरेंद्र बिष्ट को थाना प्रेमनगर बुलाया गया है।
- विकसित पंवार,चौकी प्रभारी इन्दिरानगर को निलंबित करने के बाद से रिक्त हुए इन्दिरानगर चौकी प्रभारी के पद पर उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह को इन्दिरानगर प्रभारी बनाया गया है।
- दुर्गेश कोठियाल को कोतवाली नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक पद पर क्लेमेंटटाउन भेजा गया है।