एक और सड़क हादसे में मौत ने लगाया गले।

बिजनौर – ( नूरपुर ) शिवाला कलां के गांव रतनगढ़ निवासी नरेश उर्फ सुक्खू अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ भांजी की शादी के भात देने थाना छजलैट के गांव विलायतनगर जा रहे थे। सोमवार की देर शाम मुरादाबाद हाईवे पर गांव गोहावर स्थित एक विवाह मंडप के पास पीछे से ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 14 लोग घायल हो गए। हादसे में डोली (17), अनन्या (5) और वंशिका (5) की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर घायल रमेश, दयावती व भावना को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घायल नरेश, खुशबू, जय सिंह, रचित, सागर, आयुषी, भूरी, रूपा, मोना व तनु को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 30 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ भरत सोनकर, थाना प्रभारी निरीक्षक जय भगवान सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे।