उत्तर प्रदेशअपराध

ससुराल में महिला पर जानलेवा हमला , नही मिल पाया न्याय। 

बिजनौर – ( नांगल ) सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बहन दीपा की शादी लगभग 1 वर्ष पूर्व नांगल में हिन्दू रीति रिवाज के साथ धूम धाम से हुई थीं। लगभग एक महीने पहले मेरी बहन दीपा को एक पुत्र की प्राप्ति हुई थी। वह और उसका पति अपने जीवन में काफ़ी खुश थे। सोनू ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हमे सुचना मिली कि आपकी बहन hospital में admit हैं और उसको काफ़ी चोट आई है। हमारा पूरा परिवार वहा पहुंचा तो पाया कि मेरी बहन को तेजधार हथियार से किसी जानवर की तरह काटा हुआ था। वह बेहोश थी डॉक्टरों की टीम ने मामला गंभीर होने के करण बिजनौर admit करने से मना कर दिया था लेकिन हमारे हाथ पैर जोड़ने की वजह से उन्होंने वहा admit कर उपचार शुरू कर दिया। लगभग तीन दिन बाद मैं होश आने पर मेरी बहन ने जानकारी दी कि 21/03/2025 को साम क़रीब 6 बजकर 30 मिनट पर मेरे पति अपने खेतों में काम कर रहे थे घर पर मैं, सास,ससुर और देवर थे। मेरे सास/ससुर ने मेरे देवर को उकसाया की इसको खतम कर दे और उठा कर पेड़ काटने वाली पाठल ( तेजधार हथियार ) दे दिया। मेरे देवर संजय पुत्र रोठे सिंह ने मुझ पर उस तेजधार हथियार से अनगिनत वार कर दिए मैं बेहोश हो कर गिर गई। सोनू ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गांव वालों के सौर मचाने पर वह उसको छोड़ कर भाग गया। उसके पति ने उसे hospital में admit कराया। लेकिन पुलिस ने सिर्फ मेरे देवर के खिलाफ मुजदमा लिख जेल भेजा है लिकन मेरे सास, ससुर भी इसमें शामिल थे मुझे उनके ऊपर भी कानूनी कार्यवाही चाहिए यह कहना हैं सोनू की बहन का।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button