प्रेमी के घर के पास मिला किशोरी का शव
बहराइच । जिले के नयापुरवा गुलालपुरवा गांव में किशोरी का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। हालांकि यह भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। इस मामले में प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है। किशोरी का शव वहीं मिला, जहां उसके प्रेमी का घर है। पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।
बताते हैं कि किशोरी का प्रेम प्रसंग इसी क्षेत्र के एक युवक से चल रहा था। कुछ दिन पूर्व किशोरी के पिता ने उसे प्रेमी से बात करते सुन लिया था। पिता का कहना है कि शनिवार रात बेटी खाना खाने के बाद परिवार के लोगों के साथ सो रही थी। देर रात शौच जाने की बात कहकर निकली। फिर लौटी नहीं। रविवार सुबह दामाद ने फोन कर उसका शव मिलने की जानकारी दी।
किशोरी का शव वहीं मिला, जहां उसके प्रेमी का घर था। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या प्रेमी ने की है। इस मामले में कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि किशोरी ने आत्महत्या की है। तहरीर पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इधर पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि वह बेटी शादी उसके प्रेमी के साथ करने को तैयार था, लेकिन प्रेमी की मां इंकार कर रही थी। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।