धर्मउत्तराखंडसामाजिक

सजग सांस्कृतिक समिति (पंजी) द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में आयोजित सांस्कृतिक समारोह मंगलवार 21 मार्च 2023 को : इंद्रानगर (दशहरा ग्राउंड ) दे. दून

♦ भारत बदल रहा है, देश की स्वाधीनता के बाद मैकाले के मानस पुत्रों की जकड़न में जकड़ा हुआ भारत अब उससे बाहर निकल रहा है : राजेंद्र पंत

♦ अब लगता है कि हम स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहे हैं : राजेंद्र पंत

देहरादून : रविवार को पत्रकार वार्ता में सजग सांस्कृतिक समिति के संरक्षक राजेंद्र पंत ने उक्त विचार प्रकट करते हुवे कहा कि स्वयं की भावना बलवती हो रही है इसका एहसास अब होने लगा है| दुनिया अब भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है तो इसका एकमात्र कारण है हमारा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद | समिति के संरक्षक राजेंद्र पंत ने कहा कि हजारों त्यागियो और राष्ट्र भक्तों ने इसके लिए अपना खून पसीना एक किया है | ऐसे महापुरुषों की जीवन गाथा समाज तक विशेष रूप से युवा पीढ़ी तक पहुंचे, इसी निमित्त सजग सांस्कृतिक समिति द्वारा हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक भव्य आयोजन किया जा रहा है |

भगवान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए चले आंदोलन के समय “राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे” का नारा देने वाले महान चित्रकार गीतकार और आध्यात्मिक गुरु बाबा सत्यनारायण मौर्य, कैनवास पर देश के महान सपूतों के चित्र उकेरने के साथ ही उनके त्याग और बलिदान की गाथा देशभक्ति के गीतों और हृदयस्पर्शी उद्बोधन से जनमानस तक पहुंचाएंगे | पंत ने सभी राष्ट्र प्रेमियों से आग्रह किया कि अधिकाधिक लोगों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी को कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित करें |

काशी हिंदू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भारत माता को वैभवशाली बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले कुशल संगठन संघ के वरिष्ठ प्रचारक और अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख माननीय सांसद रंजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे | इस अवसर पर उनका मार्गदर्शन उपस्थित जनसमूह को प्राप्त होगा | अध्यक्ष के रूप में अपर महानिदेशक (अ.प्रा.) भारतीय तटरक्षक बल कृपाराम नौटियाल , कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे |

इस दौरान पत्रकार वार्ता में समिति के संरक्षक जोगेंद्र सिंह पुंडीर, अध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव उदयवीर सिंह तथा सह सचिव चंद्रमोहन गॉड आदि की उपस्थिति रही |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button