उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीयसामाजिक

दून में निरंतर आभार रैलियों का आयोजन भाजपा की ओर से

देहरादून : बता दें कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा नकल विरोधी कानून अध्यादेश लागू होने पर दून में निरंतर भाजपा की ओर से आभार रैली का आयोजन किया जा रहा है | शुक्रवार को भी देहरादून महानगर के 2 मंडलों में युवा मोर्चा के द्वारा नकल विरोधी कानून को लेकर आभार रैली आयोजित की गई |

पहली रैली केदार नगर मंडल में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आशीष रावत के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई जिसमें युवाओं का उत्साह देखने को मिला | रैली को हरी झंडी युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट एवंम प्रदेश प्रवक्ता युवा मोर्चा महेश जगूड़ी ने दिखाकर रवाना किया |

रैली के समापन पर देवेंद्र बिष्ट,एवंम विमल चौधरी ने नकल कानून पर अपने विचार रखे जिसमें पारस गोयल, सोनू सरदार आशीष रावत, नवीन कुमार, सुधांशु तिवारी, मनीष बोरा, राहुल पंवार एवंम कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

वही दूसरी तरफ मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की उपस्थिति में प्रेम नगर कावली मंडल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष हिमांशु गोगिया के अंतर्गत रैली निकाली गई |

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां नकल विरोधी कानून बनाया गया है और मुख्यमंत्री द्वारा इस कानून को मंजूरी देकर सरकार की साफ नियत को दर्शाया है | प्रदेश में अब नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकेगी |

कैंट विधानसभा विधायिका सविता कपूर ने युवाओं को संगठित करते हुए कहा मुख्यमंत्री धामी युवाओं जन के स्वर्णिम भविष्य के लिए चिंतित हैं इसलिए यह कानून लेकर आए हैं | धामी के निर्देश पर नकल माफियाओं के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है| विधायिका सविता कपूर ने कहा सीबीआई जांच की मांग को उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा अस्वीकार किया जा चुका है। हाई कोर्ट पहले ही यह अवधारित कर चुका है कि जांच सही हो रही है इसलिए प्रकरण की सीबीआई नहीं कराई गई।

इधर युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने युवाओं के उमडते सहयोग को धन्यवाद देते हुए कहा हमारे मुख्यमंत्री एक युवा हैं और वह इन आदेशों के द्वारा यह साबित कर रहे हैं कि आने वाला भविष्य युवाओं का होगा।

मंच संचालन महानगर मंत्री एवं युवा मोर्चा के प्रभारी संकेत नौटियाल जी के साथ भाजपा के महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो, मंडल अध्यक्ष अंजू बिष्ट, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चित डाबर, कांवली मंडल महामंत्री विनोद रावत, कार्यकारिणी सदस्य कमल गोरख, गोविंद, राजेश रावत, पारस गोयल, विमल चौधरी, राजेश बडोनी, आशीष शर्मा, सूरज बिष्ट्, चंदा उनियाल, राजेश बडोनी, श्याम सुंदर चौहान, रणजीत सेमवाल, सूरज चंद, अक्षत जैन, प्रदीप कुमार, ऑरनॉल्ड ,मनीष बोरा, सुधांशू तिवारी, सूरज चंद, हारून अंसारी, मनीष पाल, विपिन खण्डूड़ी, आदि उपस्थित रहे l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button