
बिजनौर – जिला विकास अधिकारी जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम्य विकास विभाग उ०प्र० लखनऊ द्वारा ’’बाबा साहब अम्बेडकर प्रोत्साहन रोजगार योजना’’ क्रियान्वयन/संचालन किया जा रहा है। उन्होंने योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करना योजनान्तर्गत लाभार्थियों को प्रोजेक्ट एप्रोच के आधार पर रोजगार के सम्बध में प्रशिक्षण दिया जायेगा, लाभार्थियों को उत्पादित सामान से लाभकारी मूल्य प्राप्त होना, ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की ओर पलायन को कम करना, ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि होना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं के अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों को अधिक से अधिक आय एवं रोजगार उपलब्ध कराना यह योजना प्रत्येक वर्ग, जाति और धर्म के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए चलायी गयी है, सभी धर्म व वर्ग के लोग इस योजना के लाभार्थी हो सकते है। उन्होंने बताया कि कम से कम दो लाख तथा पांच लाख तक का ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को अनुदान रू0 70,000.00 सत्तर हजार रूपये दिया जायेगा तथा सामान्य जाति के लिए रू0 50,000.00 पचास हजार रूपये मात्र दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों के चयन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित है तथा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विकास अधिकारी, बिजनौर से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है |