रेलवे स्टेशन पर लगेगी कोच गाइडेंस सिस्टम प्रणाली।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भविष्य में रेलवे स्टेशन पर अपना कोच ढूंढने के लिए यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा रेलवे ने स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम प्रणाली को अपनी मंजूरी दे दी है।आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजें एक पत्र में नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम प्रणाली लगाने की मांग करते हुए अवगत कराया था कि यह रेलवे स्टेशन उत्तराखंड का प्रवेश द्वार है और हजारों पैसेंजर तथा टूरिस्ट विभिन्न गाड़ियों से सफर करते हैं वर्तमान में ट्रेन आने से पहले पैसेंजर इधर-उधर भटकते रहते हैं और वह कभी किसी कर्मचारी से तो कभी किसी कर्मचारी रूम में जाकर अता-पता करते रहते हैं इस वजह से पैसेंजरो, टूरिस्टों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी परिपेक्ष में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद में तैनात सिंगनल एंड टेलीकॉम विभाग में तैनात सीनियर डीएसटीई अक्षय कुमार ने शिकायत का समाधान करते हुए बताया कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम का कार्य भी कराया जाएगा।