सीएम योगी ने दलित मतदाताओं को साधने का पूरा प्रयास किया।
बिजनौर – ( नगीना ) सीएम योगी ने बसपा, सपा और कांग्रेस तीनों ही पार्टियों पर खूब तंज कसे जबकि चांदपुर में किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। उन्होंने चांदपुर में जाट तो नगीना में दलित मतदाताओं को साधने का पूरा प्रयास किया।बिजनौर में शनिवार को दो बजकर 26 मिनट पर चांदपुर में सीएम योगी मंच से उतरे और 38 मिनट के बाद नगीना पहुंच गए। एक ही जिले में दो अलग-अलग लोकसभा के मंचों पर सीएम योगी के भाषण का मिजाज भी जुदा रहा।चांदपुर में सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का तीन बार जिक्र करते हुए जाटों को साधने और मिनी छपरौली में जाट मतदाताओं में सेंधमारी रोकने का प्रयास किया, वहीं नगीना में डॉ. अंबेडकर और संत रविदास का जिक्र करते हुए दलितों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नगीना लोकसभा में भाजपा से नहटौर विधायक ओमकुमार मैदान में हैं, उनके सामने आसपा से चंद्रशेखर आजाद, सपा से मनोज कुमार और बसपा से सुरेंद्र पाल सिंह डटे हुए हैं। इस सीट के आरक्षित होने की वजह से सभी पार्टियां दलितों में सेंधमारी का प्रयास कर रही हैं। सीएम योगी दलित मतदाताओं को लेकर फिक्रमंद दिखाई दिए, जोकि उनके भाषण भी खूब छलका।नगीना में सीएम योगी ने बसपा, सपा और कांग्रेस तीनों ही पार्टियों पर खूब तंज कसे जबकि चांदपुर में किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। नगीना में उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने महापुरुषों को सम्मान नहीं दिया है। भाजपा ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर के पंच तीर्थ के सुंदरीकरण का काम किया है और संत रविदास की भूमि का कायाकल्प किया है। सीएम यह भी बोले कि अयोध्याधाम में एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया है। बता दें कि भाजपा नगीना में दलित मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए आतुर है।उधर, चांदपुर में सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के साथ साथ उनके नाम का तीन बार जिक्र किया। बता दें कि चांदपुर को एक दौर में मिनी छपरौली कहा जाता था।उधर बसपा ने बिजनौर सीट पर जाट उम्मीदवार बिजेंद्र सिंह पर दांव खेला है, ऐसे में मिनी छपरौली और बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जाट मतदाताओं में सेंधमारी रोकने का हर संभव प्रयास करेगी।