
देहरादून : शुक्रवार को कैंट विधानसभा कार्यालय में भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल द्वारा आगामी 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 100वे मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ में आयोजित कराने हेतु बैठक का आयोजन किया गया ।
सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 40 वर्षों से देश सेवा हेतु अपना पूरा जीवन लगा चुके है और जब से प्रधानमंत्री बने है तबसे लेकर आज तक लगातार 100 महीनों से मन की बात कार्यक्रम कर रहे है और इस कार्यक्रम में न किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़े विषयो पर बात होती है बल्कि इस विशाल देश के विभिन्न समुदाय , समाज, व्यक्ति विशेष, त्यौहार और न जाने कितने विषयो के बारे में हमे इस कार्यक्रम के माध्यम से पता चलता है।
इस बार की मन की बात विशेष है क्योंकि हम सब 100वे संस्करण को सुनने जा रहे है | पार्टी ने ये निर्णय लिया है कि इस बार इसका आयोजन प्रत्येक बूथ में 100 लोगो की उपस्थिति में किया जाएगा और हमने पहले भी इस कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर किया है और इस बार भी हम इसे सफल बनायेगे ।
बैठक के उपरांत कार्यकर्ताओ ने जम्मु कश्मीर के पूंछ में सेना की गाड़ी में भीषण आग से शहीद हुए पाँच सैनिक जवानों की आत्मा की शांति हेतु सामूहिक मौन धारण किया एवम विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित की।
मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित पांडेय, अंजू बिष्ट, जोगेंद्र पुण्डीर, विनय गोयल, बबिता सहोत्रा, सुनील शर्मा, गोविंद मोहन, शेखर नौटियाल, विजय गुप्ता, संजय अरोरा, सचिन गुप्ता, पार्षद समिधा गुरुंग, संजय सिंघल, पार्षद अमिता सिंह, अंकित अग्रवाल , पार्षद मीरा कठैत, ओमेंद्र भाटी, सोनू बाबू राम, मीनाक्षी मौर्य आदि मौजूद रहे ।