उत्तर प्रदेशराजनैतिक

भारतीय जनता पार्टी भागूवाला मंडल की वोट बनवाने हेतु कार्यकर्ताओं की हुई बैठक |

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) मेरा बूथ सबसे मजबूत के आधार पर लोक सभा 2024 की तैयारी में जुटने का आह्वान किया जिला मंत्री बलराज त्यागी ने कहा द्वारा शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे मतदाता चेतना महा अभियान में हम सबको एकजुट होकर लगना है और प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 वोट बनवाकर,तथा निष्क्रिय वोटो को मतदाता सूची से कटवाकर साफ सुथरी मतदाता सूची बनवाने में सहयोग करने का आह्वान किया श्री त्यागी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता निष्ठ राजनैतिक पार्टी है इसलिए जबकि अन्य दलों में परिवारवाद, भ्रष्टाचार व्याप्त है उन्होंने कहा कि हम सबको अपना-अपना बूथ मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ता के लिए वोट बनवाना, डलवाना और गिनवाना ही एकमात्र विशेष कार्य है इसी से हम सब का भविष्य तय होता है इसलिए सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से इस मतदाता चेतना महा अभियान में लगकर अपने-अपने बूथ, शक्ति केंद्र, मंडल एवं के दायित्व का निर्वहन करें उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर निर्वाचन आयोग भारत सरकार पूरी बारीकी से अपने वोट बनाने के कार्य में लगा है हम सबको उनका सहयोग करना है मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति ने कहा कि भागूवाला मंडल से कोई भी ऐसा मतदाता जिसकी आयु जनवरी 2024 में 18 वर्ष हो रही हो वह वोटर बनने से ना रह जाए इस अभियान के प्रभारी चौधरी ईशम सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ अध्यक्ष के साथ मंडल की एक टीम जिसमें दो-तीन महत्वपूर्ण वरिष्ठ पदाधिकारी लगाकर प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर बीएलओ के योजना बना कर, साथ बैठक करके इस कार्य को पूर्ण करने का कार्य करेंगे और अधिक से अधिक वोट बनवाकर मतदान प्रतिशत बढ़ावा कर हम 2024 में पुनः नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए कार्य कर रहे हैं इस बैठक में विधानसभा विस्तारक लव चौधरी पूर्व अध्यक्ष सुदेश गुप्ता, योगाचार्य अरुण राजपूत, नौबाहर सिंह, रोहताश सिंह, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, अशोक राजपूत, संजीव भुईयार, अनुज चौधरी, कपिल राजपूत, डॉ मयंक चौहान, नरेश शर्मा, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष नरेश सैनी तसिम राइन,रेशम सिंह, संजीव गुर्जर,आदि उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button