अंडर पास बनवाने के लिए विधानसभा सत्र के दौरान नियम 301 के अंतर्गत मुद्दा उठाया |

बिजनौर – ( नगीना ) विधायक नगीना मनोज पारस ने फोरलेन हाईवे एनएच 774 पर ग्राम चांडक तुर्क मार्ग पर अंडर पास बनवाने के लिए विधानसभा सत्र के दौरान नियम 301 के अंतर्गत मुद्दा उठाया | जिसके उपरांत उन्होंने एनएच 774 के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी आदेशित किया जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजर साहब ने शासन का संज्ञान लेते हुए उसे स्वीकृत करने हेतु अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया है जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है अंडर पास निर्माण कार्य को देखने हेतु वहां पर (पूर्व मंत्री) विधायक नगीना मनोज पारस पहुंचे | एवं उन्होंने सभी ग्राम वासियों से मिलकर इस संबंध में बात की एवं उनका कुशलक्षेम जाना||गांव वालों में इस बात को लेकर खुशी का माहौल है एवं गांव वालों ने (पूर्व मंत्री) विधायक नगीना मनोज पारस को अपने गांव की निम्न समस्या जैसे सीसी रोड,पोल( खम्भे ), नंगे तार की जगह ए०वी०सी० केवल,व अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया|| जिसमें (पूर्व मंत्री) विधायक नगीना मनोज पारस ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान भी कर दिया जाएगा|