आर्य सुगंध संस्थान में आकर सभी अनाथ दिव्यांग बच्चों से बातें कर उनके साथ समय व्यतीत किया।

बिजनौर – ( मंडावली ) आर्य सुगंध संस्थान में फ़ीना चांदपुर से आए जगदीश सिंह पुत्र स्वर्गीय निहाल सिंह ग्राम व पोस्ट फ़ीना तहसील चांदपुर जिला बिजनौर पत्नी श्रीमती वीरवती देवी ने आर्य सुगंध संस्थान में आकर सभी अनाथ दिव्यांग बच्चों और बेसहारा वृद्धि से बातें की उनके साथ समय व्यतीत किया साथ ही इन सब के सहयोग हेतु 55000 का चेक दिया यह दंपति जूनियर हाई स्कूल से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्ति हैं और दोनों ने अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाया है कि हर वर्ष शादी की सालगिरह के अवसर पर जितने वर्ष हुए हैं उतने हजार रुपए से जरूरतमंदों को सहयोग करेंगे और दोनों को आश्रम में आकर सबसे मिलना बहुत अच्छा लगा जगदीश सिंह जी ने कहा कि आर्य सुगंध संस्थान बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है मुझे बहुत गर्व है कि मेरे जिले में एक ऐसी संस्था है जिन्हें कोई नहीं रखता उन्हें संस्था घर जैसा प्यार दुलार दे रही है दंपति के साथ आए श्री मनोज कुमार राजपूत जी ने भी बच्चों को फल और भोजन की व्यवस्था की आश्रम परिवार के बच्चों और वृद्धों ने फूल माला से अतिथियों का स्वागत किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य है की शुभकामनाएं की और आशीर्वाद दिया इस अवसर पर प्रबंधिका जी ने जगदीश जी और श्रीमती वीरवती जी को समाज के लिए एक प्रेरणा युगल बताया और कहां ऐसे लोग समाज में आगे आते रहेंगे तो हमारा समाज में कोई भी व्यक्ति भूखा और मजबूर नहीं रहेगा हम आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हैं आभार व्यक्त करते हैं और उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।