पुलिस व ग्रामीणों के बीच संघर्ष।

बिजनौर – ( चांदपुर ) जलीलपुर क्षेत्र में थाना चांदपुर के गांव सुजातपुर खादर में बीता रात्री पुलिस व ग्रामीणों संघर्ष हो गया। अब तक चार पुलिस कर्मियों व आधा दर्जन से अधिक महिला पुरूषों के घायल होने की जानकारी मिली हैं। पुलिस व ग्रामीणों के आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। गांव में सन्नाटा हैं। गांव कुछ बजुर्ग महिलाएं व बच्चें ही देखने को मिले। घर खाली पड़े हैं। कुछ घरों पर ताले लटके हैं, वहीं कुछ घरों पर बिना ताला लगाएं ही ग्रामीण घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। गांव सुजातपुर खादर निवासी सजातीय युवक-युवती कुछ दिन पहलें घर से चले गए थे। तब से ही गांव छोटी-मोटी मारपीट हो रहीं थी। धीरे-धीरे गांव में तनाव बढ़ता गया। युवती द्वारा लड़के के पक्ष में बयान देने के बाद गांव और तनाव बढ़ गया। बुधवार को देर शाम गांव में लोगों के जमा होने की सूचना पर पहुंची पांडवनगर पुलिस चौकी की टीम व ग्रामीणों में मारपीट होने की जानकारी मिली। मारपीट में अब तक चार पुलिस कर्मियों के घायल होने की जानकारी मिली हैं। रात्रि में भारी पुलिस बल ने गांव में घुसकर मारपीट करने वालों धरपकड़ शुरू की। पांच ग्रामीण हिरासत में बताए जा रहे हैं। रात्रि में ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी गांव का दौरा किया। वहीं गांव में मिले बच्चों ने घरों के टूटे दरवाजे, बाइक व अन्य सामन दिखाया। बच्चों के अनुसार छह से ज्यादा महिला-पुरुष घायल हैं। गांव में मौजूद बच्चें, बजुर्ग महिलाएं भूखे तड़प रहे हैं। मवेशी भूखे-प्यासे बंधे परेशान हाल हैं।