
देहरादून/ मंगलवार को राजपुर विधानसभा के वार्ड 29 संजय कालोनी मोहिनी रोड़ के छट पूजा पार्क में आने वाले छट पर्व की तैयारी प्रारंभ हो गई है, इस सिलसिले में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पार्क में राजपुर विधानसभा विधायक खजानदास की विधायक निधि के अंतर्गत टायर लगाने, छोटे गेट लगाने, पानी संयोजन तथा सौंदर्यकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 5 नवंबर से छट पर्व प्रारभ होगा उससे पहले पार्क विकास कार्य पूरा किया जाना है।