उत्तर प्रदेशदुर्घटनासामाजिक

बरकातपुर चीनी मिल में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों कों दिए चेक।

बिजनौर – ( चंदौक )परिजन बरकातपुर चीनी मिल में ईटीपी सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर मृत तीन श्रमिकों के आश्रितों को 12-12 लाख रुपये के सहायता राशि चेक दिए गए। भाजपा विधायक सुचि मौसम चौधरी के कार्यालय पर एसडीएम नितिन कुमार व भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी ने आश्रितों को चेक प्रदान किए। शुक्रवार को बरकातपुर चीनी मिल में ईटीपी की सफाई हो रही थी। ईटीपी की सफाई के दौरान गैस की चपेट में आकर गांव तिसोतरा निवासी कपिल देव, कबूलपुर निवासी मुनेश्वर सिंह और लालपुर निवासी सोमपाल सिंह की मौत हो गई थी। इनकी मौत पर स्वजन ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया था। श्रमिकों के मिल में कार्यरत न होने के बाद भी मिल प्रशासन ने आश्रितों को पांच पांच लाख रुपये देने की बात कही थी। भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी ने तबआश्रितों की आवाज उठाते हुए मुआवजे की राशि बढ़वाई थी। उनके प्रयास से मिल प्रशासन ने आश्रितकों को 12-12 लाख रुपये और परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को विधायक कैंप कार्यालय पर एसडीएम नितिन कुमार व भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी ने मृतक सोमपाल की पत्नी को दस लाख, पिता दयाराम को दो लाख तथा मुनेश्वर सिंह की पत्नी रेशमा देवी को 12 लाख रुपये का चेक दिया। ऐश्वर्य चौधरी ने बताया कि मृतक कपिलदेव के स्वजन को भी बुधवार को चेक सौंप दिया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार अमरपाल सिंह, मिल के गन्ना महाप्रबंधक विकास पुंडीर, कुलदीप सिंह, जयदीप सिंह, अनुज कौशिक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button