उत्तराखंडदेहरादून

ऑपरेशन लगाम के तहत चमोली पुलिस का हुड़दंगियों पर शिकंजा

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एसपी चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में ऑपरेशन लगाम लगातार चलाया जा रहा है।
बीती रात बद्रीनाथ अराइवल प्लाजा के पास 3 युवक शराब के नशे में हुड़दंग मचाते हुए गाली-गलौज कर रहे थे। उनकी हरकतों से श्रद्धालुओं को परेशानी हुई और वातावरण अशांत हो गया।
बद्रीनाथ पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची, स्थिति को शांत किया और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट में चालान किया।
वहीं दूसरी ओर तेन्दुकी पुल, पीपलकोटी पर तीन युवक आपस में भिड़कर मारपीट और गाली-गलौज करने लगे। उग्र प्रवृत्ति के इन युवकों की हरकत से इलाके की शांति व्यवस्था भंग हो गई और राहगीरों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
सूचना मिलते ही चौकी पीपलकोटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। जिनमें विपुल परमार, पुत्र स्व. नारायण सिंह, ग्राम नौरख पीपलकोटी, जयसूर्या, पुत्र स्व. विजय लाल, निवासी तेन्दुकी पुल पीपलकोटी, सुनील कुमार, पुत्र विजय लाल, निवासी तेन्दुकी पुल पीपलकोटी को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस में मुकदमा दर्ज कर मा0 उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
चमोली पुलिस की कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जनहित व शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को हर हाल में जेल का ही स्वाद चखाया जाएगा। पुलिस की पैनी नजर से बचना नामुमकिन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button