राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र की पिटाई मामले में हुआ मुकदमा दर्ज |

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) जहां 15 अगस्त को जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मान रहा था उसी समय नजीबाबाद के जीआईसी इंटर कॉलेज में एक अध्यापक ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र को सड़क पर बेरहमी से पीट दिया इससे क्रुद्ध होकर छात्र के परिजनों, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पर हंगामा किया हंगामे को देखकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने तुरंत कॉलेज पर पहुंचकर छात्रों को समझा बुझाकर शांत किया नजीबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने छात्रों को समझाया और जांच कर करवाई कानूनी कार्रवाई करने की बात कही कई दिन की जांच के उपरांत भी जब छात्र और अध्यापक के मध्य कोई समझौता नहीं हुआ तो पुलिस ने छात्र के साथ मारपीट करने वाले अध्यापक सरफराज अहमद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है प्रार्थना पत्र में अध्यापक पर धार्मिक आधार पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है इस विषय में समाज के गणमान्य नागरिकों ने राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर प्रधानाचार्या से मुलाकात की और विद्यालय में इस प्रकार की मानसिकता रखने वाले, धार्मिक आधार पर छात्र के उत्पीड़न करने वाले अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की इस पर प्रधानाचार्य ने दोषी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया |