उत्तराखंडराज्य

120 ट्रेनी आईएफएस अफसर ले रहे बाघ-तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने की ट्रेनिंग

ऋषिकेश। नरेंद्र नगर वनप्रभाग क्षेत्र में 2023 बैच के 120 इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (आईएफएस) अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग लेने के बाद सभी आईएफएस अधिकारी देश को समर्पित होकर अपनी सेवा देंगे। ऋषिकेश में ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनी आईएफएस अफसरों ने वन्यजीवों को आबादी में जाने से रोकना और ट्रेंकुलाइज करने का प्रशिक्षण लिया। ऋषिकेश में इन दिनों 2023 बैच के 120 आईएफएस अधिकारी ट्रेनिंग लेने के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं। एक सप्ताह तक ट्रेनिंग लेने के बाद सभी आईएफएस अधिकारी वापस लौटेंगे। बुधवार को सभी आईएफएस अधिकारी लिसा डिपो और सुशीला देवी हर्बल गार्डन गए। डीएफओ अमित कुंवर, एसडीओ नरेंद्र नगर किशोर नौटियाल और एसडीओ देवप्रयाग अनिल पैन्यूली के नेतृत्व में सभी आईएफएस अधिकारियों ने वन विभाग में कार्य करने की प्रणाली को गहराई से समझा। उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार जंगल इलाकों में बसे गांव में रहने वाले लोगों और अधिकारियों के बीच किस प्रकार से तालमेल बैठाया जाता है, इस पर गहन चिंतन हुआ। आबादी क्षेत्र में घुसने वाले जंगली जानवरों को किस प्रकार से रोका जाता है और उसके लिए क्या-क्या उपाय किए जाते हैं? इसकी भी जानकारी आईएफए अधिकारियों ने ली। जंगली जानवरों को ट्रेंकुलाइज करने का प्रशिक्षण भी आईएफएस अधिकारियों ने लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button