उत्तरकाशी । गंगोत्री हाईवे पर सिंगोटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर भागीरथी नदी किनारे जा पलटी। हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर शव खाई से निकाला। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार दिन में करीब 2:45 बजे एक कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर डुंडा पुलिस, एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची। डुंडा चौकी प्रभारी एसआई तस्लीम आरिफ ने बताया कि खड़ी चट्टान होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानियां आई और कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया। वहीं मृतक की पहचान ममलेश (42) पुत्र रामलाल निवासी न्यू बस्ती पार्क रोड देहरादून के रूप में हुई है। बताया कि हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 9 जुलाई को दो बड़ी दुर्घटनाएं हुई थी।पहला मामला ओजरी पालीगाड़ के पास हुआ। यहां डंपर के यमुना नदी में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई थी।वहीं दूसरा हादसा डामटा के पास हुआ था, जहां बाइक और कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई थी। इस हादसे में भी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Check Also
Close