गन्ने की पत्ती के ढेर में पड़ा मिला नवजात।

बिजनौर – ( किरतपुर ) मंगलवार सुबह दस बजे थाना क्षेत्र के गांव मदनपुर में किसान गेहूं की कटाई कर रहे थे। तभी उन्हें गन्ने के खेत में पड़ी पत्ती के ढेर में किसी की आहट हुई। उन्होंने पास जाकर देखा तो पत्ती के ढेर में एक शिशु पड़ा था। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना डायल-112 पर दी गई। पुलिस ने बच्चे को कोतवाली देहात के एक अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर चाइल्ड केयर यूनिट बिजनौर की बाल संरक्षण अधिकारी रूबी गुप्ता ने बताया कि जब वे अस्पताल पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा थे। वे शिशु को अपने साथ लाने लगे तो ग्रामीण विरोध करने लगे। ग्रामीण बच्चे को खुद रखना चाहते थे। बाद में डीएम के निर्देश पर एसडीएम नजीबाबाद और पुलिस बल अस्पताल पहुंचा। तब जाकर बच्चे को बिजनौर लाया गया। उन्होंने बताया कि बच्चा स्वस्थ है, फिर भी उचित देखरेख के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।