दूसरे वाहन से टकराने पर हुआ हादसा
हरिद्वार। सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में मंगलवार को चुनहेटी गांव के पास अंबाला हरिद्वार हाईवे पर एक कार में आग लगने से कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हरिद्वार निवासी उमेश गोयल और अमरीश जिंदल रिश्ते में जीजा साले बताए जा रहे है। उमेश गोयल की साली की सास का निधन हो गया था। जिसके लिए चारों उमेश गोयल (70) और उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65) व अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) जगाधरी यमुनानगर में अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया।
चारों की मौत से हरिद्वार में उनके घर 96 वसंत विहार ज्वालापुर में मातम परसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार सहारनपुर के लिए रवाना हो गए हैं। रिश्तेदार और कॉलोनी के लोग घटना के बाद से सहमे हुए हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सुबह घर से निकले चारों बुजुर्ग फिर वापस ही नहीं पहुंचेंगे। घरों के आस-पास सन्नाटा पसरा है। बताया जा रहा है कि वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई।
आग लगते ही कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। इसके बाद देखते ही देखते चंद मिनटों में ही कार पूरी तरह जल गई। लोगों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि उन्हें कार से बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला और चारों अंदर ही जिंदा जल गए। इसके बाद शवों को कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया।