
देहरादून/ शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री पूर्व महानगर अध्यक्ष स्वर्गीय उमेश अग्रवाल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में अमरेश्वर महादेव शिव मंदिर कैनाल रोड पर उमेश अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया |
उमेश अग्रवाल फाउंडेशन एवं महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा कुकरेजा इंस्टिट्यूट अजबपुर में गरीब छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग किताबें एवं हनुमान चालीसा देकर स्वर्गीय उमेश अग्रवाल को याद किया गया।
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल सुपुत्र स्व: उमेश अग्रवाल ने सुक्रवार को अपने पिता की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुवे श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व: उमेश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी में लगातार विभिन्न पदों पर रहकर अनेकों सामाजिक कार्य किए थे । जिस प्रकार उनके पिता ने समाज के प्रति अपनी सेवाएं दी थी, उमेश अग्रवाल फाउंडेशन उन्ही के पद चिन्हों पर चलकर छात्रों, गरीबों और समाज के बीच में हमेशा काम करते रहेंगे और सेवा देते रहेंगे |