
पौड़ी/ऋषिकेश। उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी अचानक बारिश के बीच पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा। जिसकी चपेट में सवारियों से भरा बोलेरो वाहन आ गया। इससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में वाहन में अंदर बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, नीलकंठ के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पर भी बोल्डर गिरा है। जिसमें परिवार बाल-बाल बचा है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सोमवार को पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ नेशनल हाईवे पर कोटद्वार के पास हुआ है। जहां एक बोलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 1610 दुगड्डा से सवारियों को लेकर कोटद्वार आ रहा था। जैसे ही बोलेरो वाहन कोटद्वार के सिद्धबली बैरियर के पास पहुंचा। तभी पहाड़ी से अचानक एक बड़ा बोल्डर
बोलेरो वाहन में 6 लोग सवार थे। यह वाहन दुगड्डा से कोटद्वार लेकर आ रहा था। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 4 घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है
– निहारिका सेमवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोटद्वार