
रूद्रपुर। रम्पुरा पुलिस ने गश्त के दौरान एक सटोरिये को रंगे हाथ सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से नगदी समेत अन्य सामान भी बरामद किया। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात एसआई विकास कुमार टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भूतबंगला गेट पर एक व्यक्ति अपने फोन से सट्टा लगवा रहा है। वहां पर बहुत लोग खड़े हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां खड़े लोग भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेन्द्र गुप्ता निवासी रम्पुरा बताया। पुलिस ने तलाशी लेने पर उसकी जेब से कुल 5630 रूपये बरामद हुए। उसके पास से सैमसंग का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया जिसका प्रयोग वह सट्टा खिलाने में कर रहा था। पुलिस मोबाइल में नंबरों की जांच कर रही है। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।