उत्तराखंड

बूथ स्तर तक पहुंचाने को भाजपा ने तय की जिम्मेदारी : मन की बात

देहरादून/ भाजपा “मन की बात” के 100वें एपिसोड को समाज के प्रत्येक वर्ग, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, शीर्ष धर्माचार्यों एवं चर्चित हस्तियों के साथ ऐतिहासिक एवं व्यापक बनाने जा रही है । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री सांसद मंत्री गण विधायक एवं प्रदेश के सभी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है।

बलवीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में शानिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ देश दुनिया के सबसे लोकप्रिय और व्यापक स्तर पर सुने जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल है, जो सबके लिए गर्व का विषय है । यही वजह है कि आज समूचा देश मन की बात की 100 वीं कड़ी का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रह रहा है।

भट्ट ने कहा, 3 अक्तूबर 2014 को शुरू हुए इस कार्यक्रम को लेकर IIM रोहतक की एक स्टडी के अनुशार देश के 100 करोड़ लोग कम से कम एक बार इसे सुन चुके हैं और 23 करोड़ लोग नियमित रूप से ‘मन की बात’ को सुनते हैं। कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 27 जनवरी 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में चर्चा कर विभिन्न सामाजिक अभियानों को जन आंदोलनों में बदल दिया है । ‘सेल्फी विद डॉटर’, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रतिमा सफाई अभियान के माध्यम से हमारे नायकों को श्रद्धांजलि देना, ‘फिटइंडिया’ अभियान के माध्यम से फिटनेस के मूल्य को बढ़ावा देना, कोविड 19 महामारी का कठिन समय मे सेवा कार्य, टीकाकरण अभियान, 95 प्रतिशत खिलौना उद्योग को घरेलू उधोग बनाना, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा, चाहे जल संरक्षण के प्रति जागरूकता, चाहे स्वच्छता अभियान, ‘हर घर तिरंगा’ आदि सामूहिक भागीदारी की बात कर विभिन्न अभियानों मे भाजपा अग्रिम पंक्ति मे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने संस्कृति, लोक परंपराओं, भाषा, लोगों की कहानियां और त्यौहार को प्रभावी मंच प्रदान किया है ।

भट्ट ने प्रदेश में मन की बात को लेकर पार्टी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल विधानसभा की बूथ नंबर 100 बॉस्केटबॉल ग्राउंड में और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भारत के प्रथम गांव माणा में मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। इसी तरह सांसदगण, समाज के विभिन्न वर्गों के मध्य सहभागिता करेंगे जिसमे अजय भट्ट अल्पसंख्यक वर्ग के साथ जसपुर में, अजय टम्टा बुनकर परिवारों के साथ दीनापानी अल्मोड़ा ग्रामीण में, तीरथ सिंह रावत कुंभीचौड़ कोटद्वार में, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ऋषि कुल ऑडिटोरियम हरिद्वार में संत समाज के साथ, माला राज्य लक्ष्मी शाह उत्तरकाशी हरसिल में जनजाति एवं सामान्य वर्ग के साथ, कल्पना सैनी गुरुकुल नारसन में सामान्य वर्ग के साथ उपस्थित रहेंगे । इसके अतिरिक्त प्रदेश कैबिनेट मंत्रियों में गणेश जोशी पूर्व सैनिकों के साथ न्यू कैंट देहरादून में, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य अल्मोड़ा सोमेश्वर के मच खाली में, सौरभ बहुगुणा सितारगंज शक्ति फार्म में, सुबोध उनियाल ढालवाला मुनि की रेती में, प्रेमचंद अग्रवाल रायवाला ऋषिकेश में शामिल होंगे । इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी सहसपुर में, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बालावाला में, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी कोटद्वार में, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार हर की पैड़ी हरिद्वार में, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी महेंद्र पांडे नाविकों के साथ नैनीताल में, पूर्व प्रदेश बंशीधर भगत लामाचौड़ कालाढूंगी में, मदन कौशिक हर की पैड़ी हरिद्वार में, पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट भीमताल में कार्यकर्ताओं एवं लोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

भट्ट ने बताया इसी तरह प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों की विभूतियों एवं चर्चित शख्सियतों को भी हम इन कार्यक्रमों में शामिल करने जा रही है, जिनमें प्रमुख है देहरादून से बसंती बिष्ट, प्रीतम भरतवाण, शहीद चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट, शहीद विभूति धौंडियाल के पारिवारिक सदस्य, ऋषिकेश जनपद में ध्यानचंद की टीम के खिलाड़ी जे पी रतूड़ी, शहीद कैप्टन अमित सेमवाल के पिता दाताराम सेमवाल, रुद्रपुर में ओलंपिक खिलाड़ी मनोज सरकार, पिथौरागढ़ में शौर्य चक्र विजेता शहीद महेंद्र भाटिया के भाई पुष्कर, दिव्यांग खिलाड़ी राजेश धामी । उन्होंने बताया कि पार्टी का प्रयास है, प्रत्येक विधानसभा के न्यूनतम 100 बूथों पर न्यूनतम 100 की संख्या वाले इन कार्यक्रमों से समाज के सभी वर्गों पूर्व सैनिक, पूर्व कर्मचारी, संत समाज, गुज्जर समाज, बुनकर बढई व नाविक, जैसे अन्य कामगार समाज, निजी क्षेत्र के श्रमिक, जनजाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अन्य सभी वर्गों के लोगों को जोड़ने का । ताकि प्रधानमंत्री का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और जो उनके जीवन मे गुणात्मक परिवर्तन लाने का सहयोगात्मक साबित हो ।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी प्रदेश, मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, राजेंद्र नेगी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button