भाजपा नेत्री गायत्री निराला ने जनता से डोर टू डोर जाकर किया जनसंपर्क मांगे वोट।
बिजनौर – ( नजीबाबाद) भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला मंत्री गायत्री निराला ने नगीना सुरक्षित सीट से प्रत्याशी विधायक ओम कुमार के पक्ष में नजीबाबाद विधानसभा के कई गांव में अनुसूचित बस्तियों में भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की बढ़िया नया गांव समीपुर शुगर मिल कॉलोनी जुल्फिकारपुर गड़ी इत्यादि गांवों में जाकर प्रभावशाली व्यक्तियों जैसे ग्राम प्रधान समूह सखी आंगनवाड़ी आशा राशन डीलर डॉक्टर इत्यादि लोगों से जनसंपर्क कर संवाद किया और कहां हर वक्त हर व्यक्ति को अपने वोट की कीमत को समझना चाहिए और वोट का मतदान सही जगह करना चाहिए भारत सरकार की चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से लोगों से विजय बनाने की अपील की उधर जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी ओम विधायक ओम कुमार के प्रति लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला लोगों का कहना है अब वोटर जाग चुका है हम मोदी जी से बहुत प्रसन्न है हम तो वोट बीजेपी को ही देंगे मोदी जी ने हमें इतनी सुरक्षा प्रदान की है इतनी योजनाएं चला रखी हैं हम किसी भी हालत में अपना वोट खराब नहीं करेंगे अपना मतदान भारतीय जनता पार्टी को ही करेंगे और भारी मतों से नगीना लोकसभा सीट से विधायक ओम कुमार जी को संसद बनाकर पार्लियामेंट में भेजेंगे गायत्री निराला सहित ओम कुमार आजाद तेजपाल सिंह संतोष देवी रीना निर्दोष धीरज जनसंपर्क में शामिल रहे।