रुड़की । गंगनहर कांवड़ पटरी पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया है। चाइनीज मांझे से उक्त व्यक्ति की गर्दन कट गई है। घटना के बाद आसपास के लोगों और राहगीरों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी बाबू बुधवार की शाम अपनी बाइक से किसी काम से रुड़की आ रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक कलियर-बाजूहेड़ी गांव के मार्ग पर पहुंची, तभी अचानक उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा उलझ गया, जिससे उनकी गर्दन का कुछ हिस्सा कट गया। वहीं, अचानक हुए इस हादसे के बाद उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद लोगों ने घायल बाबू को उठाया और आनन-फानन में एक अस्पताल में उपचार कराया। बताया जा रहा है कि बाइक से नीचे गिरने पर उनके हाथ में भी चोट लगी है। गनीमत रही कि गर्दन का कुछ हिस्सा ही चाइनीज मांझे से कटा है, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि इससे पहले भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कई लोगों की मौत और कई लोग घायल हो चुके हैं। ऐसे में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर पुलिस चाइनीज मांझे के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है। खासकर देहरादून और हरिद्वार में बड़े स्तर पुलिस का अभियान जारी है। देहरादून के पटेलनगर, प्रेमनगर और डोईवाला क्षेत्र में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।