हल्द्वानी। थर्टी फर्स्ट मनाने मुक्तेश्वर जा रहे बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें पुलिस ने 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रामपुर यूपी के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुलाबघाटी के समीप हनुमान मंदिर के पास बाईक सवार दो युवक गहरी खाई में जा गिरे। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहंुचकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों युवकों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।