एनपीएस बाय प्रोटीयन ऐप में बड़ा सुधार : युवा निवेशकों के लिए और भी आसान होगी रिटायरमेंट प्लानिंग

- ऐप पुराने और नए एनपीएस खाताधारक के लिए होगा उपलब्ध
- नया ऐप दोनों एंड्राइड और आईओएस उपभोक्ताओं को मिलेगा
नई दिल्ली। प्रोटीयन ईगव टेक्नोलॉजिस लिमिटेड, (पूर्व में : एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर) नेशनल पेंशन स्कीम और अटल पेंशन योजना के खातों को संचालित करने वाली सबसे बड़ी सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (सीआरए) ने अपने पेंशन मैनेजमेंट ऐप – ‘एनपीएस बाय प्रोटीयन’ को एक नया स्वरूप देते हुए इसमें कई नई विशेषताएं जोड़ी हैं, ख़ास तौर पर आज की डिजिटली जागरूक नयी पीढ़ी के लिए जिसमें कई नए फीचर भी हैं।
चाहे आप पहले से एनपीएस से जुड़े हैं या अपना रिटायरमेंट प्लानिंग का सफ़र एनपीएस के साथ अभी शुरू कर रहे हों, यह नया ऐप आपको एक स्थान पर सभी समाधान देगा। दोनों एंड्राइड और आईओएस ग्राहकों के लिए उपलब्ध उए नया आप बेहद यूजर फ्रेंडली इंटरफेस देने के साथ ही इंट्युइटिव नेविगेशन और बेहतर सुरक्षा फीचर्स देगा। आज की पीढ़ी के युवाओं के लिए ख़ास तौर पर बनाया गया ये ऐप उनके लिए नया एनपीएस खाते बनाने, उसमें कॉन्ट्रिब्यूशन देने और उसका प्रबंधन करने की प्रक्रिया को पहले से कई गुना आसान बनाएगा।
इस नए ऐप की कुछ खास विशेषताएं हैं –
– आसान रजिस्ट्रेशन : अब नए एनपीएस खाताधारक आसानी से ई-केवाईसी, डिजिलॉकर या सीकेवाईसी की मदद से अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
– पर्सनलाइज्ड रिटायरमेंट प्लानिंग : अपने सपने के रिटायरमेंट की प्लानिंग करना चाहते हैं? इस ऐप का ‘रिटायरमेंट गोल प्लानर’ आपकी ज़रूरत के अनुसार आपके लिए उपयुक्त रिटायरमेंट प्लान बनाकर देगा, जिसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार भुगतान करने वाली राशि और गोल चुन कर प्लानिंग कर सकते हैं। जल्द शुरू करें और अपनी बचत को बढ़ता देखें।
– बेहतर सुरक्षा : एमपिन और बायोमेट्रिक आधारित लॉग इन की मदद से यह ऐप और भी ज्यादा सुरक्षित हो गया है।
– बेहतर टियर II अकाउंट एक्टिवेशन : अब इस ऐप की मदद से उपभोक्ता अपने एनपीएस टियर II अकाउंट को आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं, जिसके लिए ऐप में एक स्टेप बाय स्टेप गाइड भी दी गई है।
– बेहतर फ्लैक्सिबिलिटी के साथ फंड ट्रांसफर : इस ऐप में एक नया “वन वे स्विच” डाला गया है, जिससे उपभोक्ता आसानी से अपने टियर II अकाउंट से टियर I अकाउंट में राशि को ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रोटीयन ईगव टेक्नोलॉजीस लिमिटेड के एमडी और सीईओ सुरेश सेठी ने बताया कि, “प्रोटीयन में हमारा लक्ष्य यही है कि हम समाज के सभी वर्गों को शामिल करते हुए उन्हें वित्तीय प्रबंधन की मुख्य धारा से जोड़ें। 2024-25 के बजट के माध्यम से सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि वह पेंशन स्क्रीम को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहते हैं। नेशनल पेंशन सिस्टम और अटल पेंशन योजना की सबसे बड़ी सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी होने के नाते हम इसे क्षेत्र में अपना विस्तार करने के एक सुनहरे अवसर के रूप में देखते हैं। हमारे ऐप का यह नया और बेहतर वर्जन एक ऐसे समय पर आया है जब भारत के युवा अपने निवेश को अलग-अलग क्षेत्रों में डायवर्सिफाय कर रहे हैं और अपना रिटायरमेंट भी जल्दी प्लान करना शुरू कर रहे हैं। यह नया ऐप ग्राहकों को अपनी नए युग की डिजिटल ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया, गोल प्लानिंग और सरल लॉग इन के साथ-साथ कई नवीन सुविधाओं का एक सहज अनुभव प्रदान करेगा।
भारतीयों के लिए पेंशन मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक बेहद महत्वपूर्ण कदम के रूप में उभर रहा “एनपीएस बाय प्रोटीयन” ऐप का उद्देश्य है नेशनल पेंशन सिस्टम में लोगों की भागीदारिता को बढ़ावा देना, और इसके प्रबंधन को आसान बनाना।