उत्तराखंडअपराधदेहरादून

वाहनों की फर्जी RC तैयार कर बैंक को लगाया लाखों का चूना

  • 6 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में वाहनों की फर्जी आरसी, इंश्योरेंस समेत अन्य कागजात के आधार लोन लेने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का पूरा गैंग है, जो विभिन्न वाहनों के नंबर पर फर्जी आरसी बनाकर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों को खोज रही है। आरोपी अभी तक अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को करीब 78 लाख रुपए की चपत लगा चुके हैं।दरअस, ज्वालापुर के कटहरा बाजार स्थित अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक हरिदत्त भट्ट ने कोतवाली ज्वालापुर में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी शाखा से 8 लोगों ने वाहनों के नाम पर 70 लाख रुपए लोन हड़प लिए हैं। जो आरसी और अन्य कागजात बैंक में जमा कराए गए हैं, वो सब फर्जी हैं। बैंक मैनेजर की शिकायती पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा। जबकि, 6 आरोपी अभी भी फरार हैं। हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। फिर मामले की जांच शुरू की। जिसमें पुलिस ने पाया कि आरोपी गैंग के सदस्यों ने HDFC, PNB, YES BANK, PUNJAB SIND BANK में अपना फर्जी खाता शाकंभरी ऑटोमोबाइल, मिडास ऑटोमोबाइल फर्म के नाम से खुलावाया था। इसके बाद गैंग सदस्य तजीम, आकाश, साकार गर्ग, जाग्रत गर्ग ने मिलकर कुमार फाइनेंस कंपनी नाम से रानीपुर मोड पर एक शाखा खोली। इन लोगों ने फाइनेंस कंपनी की आड़ में गैंग के अन्य लोगों के साथ मिलकर बैंक में वाहन लोन के लिए अप्लाई किया। आरोपित साकार गर्ग की जान पहचान अल्मोड़ा कोऑपरेटिव बैंक में होने के कारण बैंक कर्मी से मिलकर फर्जी कोटेशन के आधार पर वाहन लोन बिना वेरिफिकेशन के करवाते थे। अपने-अपने फर्जी अकाउंट में डलवा कर रुपए आपस में बांट लेते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button