
•पूरे देहरादून में गूंजेगा श्री राम का नाम शोभा यात्रा में
•बालाजी का किया जाएगा चोला अर्पण, आरती, सवामनी भोग, भजन-कीर्तन आदि
•विशाल भंडारे का आयोजन पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर परिषर में 9 अप्रैल प्रातः 11:00 बजे से
देहरादून: पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवा दल की ओर से 6 अप्रैल को बालाजी की त्रयोदश भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी | शोभा यात्रा में देश प्रेम सामाजिक धार्मिक और पर्यावरण से जुड़ी झांकियां निकाली जायेगी तथा 3D होलोग्राम लेजर लाइट से रामायण का शो विशेष रहेगा |
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी संजय कुमार गर्ग ने बताया कि इस शोभायात्रा के उपलक्ष में उत्तराखंड में प्रथम बार 3D होलोग्राम लेजर लाइट का प्रयोग करके “श्री रामायण शो” की प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है जिसका दृश्य बहुत ही आकर्षक एवं मनमोहक रहेगा | इसका आयोजन शोभायात्रा से एक दिन पूर्व रात्रि के दौरान पृथ्वीनाथ मंदिर निकट शिवाजी धर्मशाला में किया जाएगा | उपरोक्त धार्मिक उत्सव में समस्त श्रद्धालुओं की गरिमामय उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है |
यात्रा मार्ग : यात्रा शिवाजी धर्मशाला से प्रारंभ होकर सरस्वती सोनी मार्ग, मालवीय रोड से सहारनपुर रोड, झंडा बाजार, रामलीला बाजार, धमावाला, पलटन बाजार घंटाघर से होकर चकराता रोड, तिलक रोड से पुणे रामलीला बाजार, बाबूगंज, आढ़त बाजार होते हुए वापस शिवाजी धर्मशाला में विश्राम लेगी |