उत्तराखंडदेहरादून

रिमोट सेन्सिंग भौगोलिक सूचना तंत्र एवं क्वांटम भौगोलिक सूचना प्रणाली विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकरम का आयोजन 

देहरादून । उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (U-SAC) द्वारा केंद्र के सभागार मे राजा जी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों एवं फॉरेस्ट गार्ड के लिए 27 से 29/01/25 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यशाला का उद्देश्य फारेस्ट कर्मचारियों को जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग तकनीकी की बुनियादी और उन्नत जानकारी प्रदान करना है। वन कर्मियों को अंतरिक्ष प्रौधोगिकी तकनीकों में प्रशिक्षित करके इनके प्रभावी उपयोग से जंगलों के संरक्षण और निगरानी, वनस्पतियों और जीव-जन्तुओं की संख्या और वितरण एवं उनकी स्थिति का मूल्यांकन कर सकेंगे । इन तकनीकों का उपयोग करके, फारेस्ट कर्मचारी वनस्पतियों और जीव-जन्तुओं की निगरानी कर सकते हैं, वन अग्निकांड की रोकथाम व वन अग्निकांड की संभावना का मूल्यांकन करने मे भी सहायक सिद्ध होगी ,जिससे वन प्रबंधन के लिए सुदृढ़ एवं सुनियोजित योजना बनाई जा सके।

कार्यशाला की विशेषताएं:- जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग के मूल सिद्धांतों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान प्रदान करना । फारेस्ट प्रबंधन में जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग के अनुप्रयोगों पर अध्ययन और हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्रदान करना है ।

तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रशिक्षण कार्यशाला मे प्रमुख सत्रों मे –जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग के मूल सिद्धांत,फॉरेस्ट प्रबंधन में जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग के अनुप्रयोग, सैटेलाइट डेटा प्रोसेसिंग, मैपिंग एवं फील्ड डेटा संग्रहण और विश्लेषण पर व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा QGIS सॉफ्टवेयर के उपयोग से भू- स्थानिक डेटा का प्रबंधन और विश्लेषण का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा । कार्यशाला के प्रथम दिवस मे कार्यशाला कि संयोजक एवं केंद्र कि वैज्ञानिक -डॉ नीलम रावत द्वारा प्रतिभागियों को तीन दिवसीय कार्यशाला की कार्ययोजना का विवरण देते हुए रीमोट सेन्सिंग के अनुप्रयोगों पर व्याख्यान प्रदान किया गया । केंद्र कि वैज्ञानिक डॉ आशा थपलियाल, एवं डॉ दिव्य उनियाल द्वारा डेटा प्रोसेसिंग , GPS एवं QGIS पर व्याख्यान दिया एवं प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यशाला मे फील्ड ऑफिसर एवं फॉरेस्ट गार्ड सहित कुल 27 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर राजा जी टाइगर रिजर्व की वन्य जीव प्रतिपालक- चित्तरांजली ,यूसैक के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी- आरएस मेहता, जनसम्पर्क अधिकारी- सुधाकर, भट्ट, प्रदीप सिंह रावत, प्रीतम सिंह, शशांक पुरोहित अनुभव मौर्य,गोविंद सिंह नेगी, देवेश कपरवान आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
06:33