
देहरादून: कैंट विधायक सविता कपूर ने वार्ड 31 कौलागढ़ के त्रिजल विहार में 1.94 करोड़ की लागत से ट्यूबवेल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सविता कपूर ने कहा कि मैं समस्त क्षेत्र वासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गम्भीर समस्या को समझा और आज हमारी सरकार के सफल एक वर्ष भी पूर्ण हो गए। एक साल पूर्ण होने पर बहुत बड़ी समस्या का समाधान भी होने जा रहा है।
पिछले एक साल में अगर सिर्फ कौलागढ़ की ही बात करे तो एक इस क्षेत्र को पेयजल समस्या से निजात मिली है इसके साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के माध्यम से कौलागढ़ निम्बुवाला सड़क निर्माण का भी किया अब पूरा होने वाला है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पांडेय, महामंत्री विजय गुप्ता, पार्षद समिधा गुरुंग, रीता विशाल,उदय सिंह पुण्डीर,आनंद नौटियाल ,शरद शर्मा, पवन डबराल,गोपाल दुमका, सहायक अभियंता मीनाक्षी आदि लोग मौजूद रहे।