नवनियुक्ति लेखपालों को संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
बिजनौर – स्थानीय महात्मा विदुर सभागार में लखनऊ में आयोजित लेखपाल नियुक्ति पत्र वितरण के लाइव प्रसारण कार्यक्रम के उपरान्त मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश की उपस्थिति में तहसील बिजनौर एवं चान्दपुर के नवनियुक्ति लेखपालों को संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।इस अवसर पर लेखपालों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि लेखपाल राजस्व विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। लेखपाल यदि अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी, निष्ठापूर्वक और निष्पक्षता के साथ निर्वहन करेंगे तो ग्राम स्तर की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही समाधान हो जाएगा और ग्रामवासियों एवं किसानों को जिला या तहसील मुख्यालय पर नहीं आना पड़ेगा। वर्तमान में शासन के निर्देशों के क्रम में फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य डिजिटल प्रक्रिया में किया जा रहा है। उक्त कार्य में अपना योगदान दें। शीघ्र ही सभी नवनियुक्त लेखपालों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न होगा, जिसमें उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उपस्थित सभी लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीणों को राहत प्राप्त हो।