उत्तराखंडदेहरादून

अनन्या भंडारी का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में चयन

गौचर / चमोली। द संस्कार स्कूल गौचर की छात्रा अनन्या भंडारी का लगातार दोबार मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्तवृत्ति योजना के अन्तर्गत चयन होने पर उनके रिस्तेदारो, पारिवारिक जनो और विद्यालय स्टाफ में में खुशी का माहौल बना हुआ है। कक्षा 5 की छात्रा अनन्या भंडारी का चयन लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन छात्तवृत्ति योजना हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल करने पर छात्रा के पिताजी देवेन्द्र भंडारी का कहना है कि अन्नया बचपन से ही खेलकूद, भाषण प्रतियोगिता, नृत्य गायन व पठन पाठन में हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करती आ रही है। जिसके लिए उन्हें अपनी पुत्री पर गर्व है। प्रतियोगिता का कार्यक्रम गौचर के खेल मैदान में 27 जुलाई को हुआ था और उसने प्रथम स्थान हासिल किया था। उसके बाद उसका चयन जनपद मुख्यालय को हुआ और 24 अगस्त को परिणाम घोषित हुआ वहां भी वह प्रथम स्थान हासिल करने में सफल रही। छात्रा के पिता देवेन्द्र भंडारी ने कहा कि विगत वर्ष उसको अगस्त से मार्च तक 12000 हजार रुपये ही मिले जबकि सरकार द्वारा 1500 रुपये हर महीने ऐसे उत्कृष्ट छात्रों को देने की बात कही थी।

खेल विभाग का कहना है कि इस बार निदेशालय द्वारा यह धन राशि छात्राओं को बैंक के माध्यम से दी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
00:00