मुख्यद्वार पर बने पेशाब घर को विभाग ने हटवाया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद) रोडवेज डिपो नजीबाबाद के मुख्य द्वार पर बने पेशाब घर को विभाग द्वारा हटवा दिया गया है।आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने इस संबंध में पूर्व में शासन और विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था कि नजीबाबाद रोडवेज डिपो पर जहां से हरिद्वार, मुरादाबाद, आदि की बसे मिलती है पास में ही पेशाबधर होने तथा भयंकर बदबू उठने के कारण आने जाने वाले पेसेंजरो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है शिकायत में बताया गया था कि रोडवेज डिपो के अंदर पहले से ही दो शौचालय मौजूद हैं शिकायत का समाधान करते हुए रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश सिंह ने उक्त मुख्य द्वार पर स्थित पेशाबघर को हटाएं जाने की संस्तुति क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद को थी इसी परिपेक्ष में उक्त मुख्य द्वार पर बने पेशाब घर को मंगलवार को हटवा दिया गया है जिससे पैसेंजरो तथा स्टाफ, आस पास के लोगो ने राहत की सांस ली है आरटीआई कार्यकर्ता ने उक्त कार्य के लिए विभाग को धन्यवाद दिया है।