उत्तर प्रदेशसामाजिक

पुलो की एक्सपेंशन जॉइंट मे आई गैपिंग का निरीक्षण विभाग के अधिकारियों ने किया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने शासन और विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया था कि लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद के अधीन रायपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480 सैंट मेरी स्कूल और 481 गढ़मलपुर में बने फ्लाईओवर ब्रिज में मौजूद एक्सपेंशन जॉइंट में गैपिंग आने से आने जाने वालों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जब दुपहिया वाहन आते जाते हैं तो उन्हें काफी झटके लगते हैं इस दौरान दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है अत मानव के सुरक्षित जीवन को देखते हुए उक्त फ्लाई ओवर ब्रिज की एक्सपेंशन में आईं गैपिंग को सही कराया जाए ताकि आमजन सुरक्षित आवागमन कर सके इसी परिपेक्ष में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सारस्वत और सहायक अभियंता मोहनचंद पांडे ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया अधिशासी अभियंता ने बताया कि एक्सपेंशन जॉइंट में आई गैपिंग का एस्टीमेट तैयार कर स्वीकृति के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा जायेगा , इस दौरान शिकायतकर्ता आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा, ग्राम प्रधान गढ़मलपुर मनोज कुमार और एसएसडी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक रणवीर सिंह चौहान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button