जिलाधिकारी एवम् पुलिस अधीक्षक द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

बिजनौर – जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आज थाना किरतपुर क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा लाला, तहसील नजीबाबाद में आदर्श नगर तथा कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत रविदास जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत निकाली जा रही शोभायात्रा/जुलूस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उन्होंने जुलूस के आयोजकों से वार्ता कर निर्धारित मार्गो पर ही यात्रा निकालने और कानून एवं शांति व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि शोभा यात्रा/ जुलूस शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न करने के लिए सजग तथा सतर्क रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिजनौर अवनीश कुमार, उपाधीक्षक पुलिस संग्राम सिंह, उप जिलाधिकारी एवं उपाधीक्षक पुलिस नजीबाबाद तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।