
पौड़ी । अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों में गुलदार की चहल कदमी बढ़ गई है। मंगलवार को जिले के ताड़ीखेत विकासखंड के सिंगोली गांव में एक गुलदार ने एक महिला पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। महिला को रानीखेत के गोविंद सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। परिजनों के मुताबिक, ताड़ीखेत ब्लॉक के सिंगोली गांव में गुलदार ने उस समय कमला देवी पर हमला कर किया जब वह अपने खेत में घास काट रही थी। गुलदार का हमला होते ही महिला चिल्लाने लगी। इस दौरान महिला ने गुलदार पर डराती से हमला भी किया। चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गुलदार मौके से भाग गया। गुलदार के हमले में महिला को गंभीर चोटें आई हैं। महिला के चेहरे व सिर पर चोटें लगी है।परिजनों ने महिला को तुरंत रानीखेत के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना के बाद ग्रामीणों का वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने घायल को मुआवजा देने की मांग की है। जबकि वनक्षेत्राधिकारी तपश मिश्रा का कहना है कि सिंगोली गांव में पहले भी गुलदार दिखाई दिया था। वन विभाग की टीम गश्त और पेट्रोलिंग के लिए लगाई जाएगी। उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद गांव में जल्द पिंजरा लगाया जाएगा।