
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के सफल संचालन हेतु जनपद के चयनित 37 विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी (पुलिस) सहित सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में उक्त प्रोग्राम के सफल संचालन हेतु मुख्यालय स्तर से निर्गत निर्देशों के अनुरूप तथा जारी पाठ्यक्रम के अनुसार इन्डोर तथा आउटडोर एक्टिविटीज किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस कार्यक्रम में चयनित स्कूलों के बच्चों को पुलिस की कार्यशैली तथा संबंधित संस्थान की गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया जाना अनिवार्य है। इस कार्यक्रम में बच्चों को महिलाओं संबंधित अपराधों तथा अन्य अपराधों के बारे में उनकी रोकथाम व उनसे बचाव के विषय में बच्चों को जानकारी दी जाती है। बैठक में उपस्थित समस्त प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में शिकायत पेटी सक्रिय करना सुनिश्चित करें, ताकि पुलिस विभाग समय-समय पर विद्यालय जाकर शिकायत पेटी से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर सके।