
देहरादून। उत्तराखंड उद्यान विभाग में निदेशक की जिम्मेदारी अब रणवीर सिंह चौहान संभालेंगे। फिलहाल, रणवीर सिंह चौहान कृषि विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी भी देख रहे हैं। रणवीर सिंह को ये जिम्मेदारी निदेशक रहे हरमिंदर सिंह बवेजा के निलंबन के बाद दी गई है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के उद्यान विभाग में निदेशक के पद पर तैनात हरमिंदर सिंह बवेजा पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगे थे। सीएम धामी ने ही बवेजा को सस्पेंड करने की कार्रवाई की थी। उत्तराखंड उद्यान विभाग में निदेशक रहे डॉ. हरमिंदर सिंह बवेजा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निलंबित करने का आदेश जारी किया। दूसरी तरफ इस पद की जिम्मेदारी फिलहाल रणवीर सिंह चौहान देखेंगे। रणवीर सिंह चौहान फिलहाल कृषि विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी देख रहे हैं। हरमिंदर सिंह बवेजा के निलंबित होने के चलते खाली हुए निदेशक के पद पर उन्हें फौरी तौर से जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही हरमिंदर सिंह बवेजा पर लगे तमाम आरोपों की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी गई थी, जहां जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए।