भाजपा नेता नकुल अग्रवाल की शिकायत पर उतरे पीडब्ल्यूडी कार्यालयों के AC।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भाजपा नगर अध्यक्ष नकुल अग्रवाल की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता के कार्यालयों से AC उतार ली गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी से नगर अध्यक्ष नकुल अग्रवाल एवम् कार्यकर्त्ता किसी काम को लेकर लोक निर्माण विभाग में गए थे। जैसे ही वह अधिशासी अभियंता के कार्यालय में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वहा पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नही हैं लेकिन उस कार्यालय की सारी लाईट एवम दोनो AC खुले हुए थे। भाजपा नगर अध्यक्ष नकुल अग्रवाल ने इसके बारे में जानकारी लेने के लिए अधिशासी अभियंता को फ़ोन लगाया तो पता चला कि वह तो यहां से 35 से 40 किमी दूर बिजनौर में मीटिंग में हैं जिसपर उनको काफी अफसोस हुआ। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारी सरकार कम खर्च करके लोगो को अधिक से अधिक लाभ पहुंचा रही है वही पर कुछ सरकारी अफसर अपनी जिमेदारी से भागते नजर आ रहे हैं और सरकारी चीजों का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों से कि जिसका असर यह हुआ कि ऑफिस से AC ही उतार लिए गए।