
देहरादून। वसंत बिहार क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक मुस्लिम समुदाय का युवक एसी ठीक करने आया था। जिसने नाबालिग से छेड़छाड़ कर दी। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर भी पीटा। जिसका वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की बात रही है। जानकारी के मुताबिक, घटना 12 जून का बताया जा रहा है। जहां देहरादून के वसंत बिहार में एक मुस्लिम समुदाय का युवक एसी ठीक करने को आया था। आरोप है युवक ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर दी। जिससे गुस्साए लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि नाबालिग ने बाथरूम में छुपकर अपनी जान बचाई। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद देहरादून पुलिस हरकत में आई।