उत्तर प्रदेशसामाजिक

एबीवीपी पदाधिकारियों ने लगाया जाम।

बिजनौर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मेरठ-पौड़ी हाईवे पर धरना प्रदर्शन करते हुए जाम लगाया। इन्होंने यातायात के प्रभारी उपनिरीक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाया। मामले में एसपी ने यातायात के प्रभारी उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। बिजनौर में बैराज मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया गया। इन्होंने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक हनी अहलावत अपनी कॉलोनी वैष्णो विहार से दुकान पर जाने के लिए निकले। सड़क पर पहुंचते ही यातायात के प्रभारी उपनिरीक्षक रवि नैन ने उन्हें रोक लिया। जिन्होंने दूसरे रास्ते से निकलने की बात कही। हनी अहलावत ने कहा कि पास में ही दुकान से ब्रैड खरीदने जाना है। आरोप है कि हनी अहलावत से पुलिस ने बाइक की चाबी छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बाइक को सीज करते हुए थाने भिजवा दिया और अभद्रता की गई। आरोप है कि उन्हें थाने भी भेज दिया था मगर कुछ ही देर में वापस वहीं लाकर छोड़ दिया। इस घटनाक्रम से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी, सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ, कोतवाल उदय प्रताप मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। उधर, कुछ देर बाद ही एसपी ने टीएसआई रवि नैन को हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया। जाम लगाने वालों में विभाग संगठन मंत्री सतेंद्र सिंह, जितेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री अरुण कुमार, भास्कर शर्मा, अनमोल चौधरी, कुणाल, इंदू राज, अनिल, रजनीश अहलावत, शुभम चौधरी आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button