उत्तराखंड प्रदेश में आम आदमी पार्टी के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम किए गए जिसके तहत देहरादून राजधानी में धर्मपुर विधानसभा आईएसबीटी के पास महंगाई के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूंटा पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन। आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक * जोत सिंह बिष्ट ने कहा पूरे देश के अंदर महंगाई का हाहाकार मचा हुआ है लेकिन मोदी सरकार अपने बड़े घरानों को खुश करने के लिए गरीब जनता का खून चूसने पर अमादा है एक तरफ तो अच्छे दिनों को लाने का वादा कर महिलाओं को सौगात देने की जुमलेबाजी ने देश में महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।
पूरे देश के ऊपर महंगाई का बोझ थोपने का काम केंद्र की सरकार ने किया है उसके लिए देश की जनता कभी भारतीय जनता पार्टी को माफ नहीं करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष आर, पी रतूड़ी ने कहा कि लोगों का जीवन यापन बच्चों का पालन पोषण करना दुश्वार हो गया है 1122 रुपए का सिलेंडर आज ₹500 मजदूरी करने वाला व्यक्ति कैसे खरीद पाएगा इस पर भी मोदी को प्रकाश डालना पड़ेगा।
प्रदेश प्रवक्ता कमलेश् रमन ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश की मंत्री स्मृति ईरानी आज खामोश है आज उन्हें महंगाई दिखाई नहीं देती महिलाओं की परेशानी से वह कोसों दूर खड़ी है महंगाई के ऊपर चिल्लाने वाली हेमा मालिनी चुप्पी साधे हुए हैं भाजपा की नेत्री आज कह रही हैं कि रूस यूक्रेन की लड़ाई के कारण गैस सिलेंडर महंगा हुआ है।
बढ़ा ही हास्यास्पद लगता है भाजपा के नेता जनता के ऊपर बेरोजगारी और महंगाई की मार करते हैं और फिर अच्छे दिनों का कहकर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं देश की जनता समझ चुकी है कि अब मोदी सरकार का पतन शुरू हो चुका है धर्मपुर में आयोजित प्रदर्शन सुशील सैनी विधानसभा अध्यक्ष इकबाल राव राजपुर विधानसभा में सीमा कश्यप महिला विंग महामंत्री ने किया। प्रदर्शन में मौजूद नासिर खान, श्याम बाबू पांडे, महेंद्र बिष्ट, अजय जॉन ,एहसान मलिक ,पूनम, सुषमा कपूर ,लता देवी, कुलदीप कौर, पिंकी कुमार, राजबीरी, नीना कांत ,दिनेश बिष्ट ,अशोक सेमवाल ,संजय कुमार ,आदि मौजूद रहे।