
देहरादून/ देहरादून के शास्त्रीनगर क्षेत्र में शुक्रवार को कैंट विधायक सविता कपूर एवं प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी की उपस्थिति में एक विशाल जनसैलाब ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया।
मौके पर उपस्थित जनता ने एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध कड़ा संदेश दिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सरकार से कठोर कार्रवाई एवं इस जघन्य हमले के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
आक्रोश रैली व पुतला दहन के दौरान संयोजक तेजपाल सैनी, कार्यक्रम व्यवस्थापक रणजीत सेमवाल, महानगर महामंत्री विजेंद्र थपलियाल, मंडल अध्यक्ष राहुल चौहान, आशीष शर्मा, कमल किशोर लोहनी, चयन कुमार, मदन सैनी, कमलेश कुमार, लल्लन कुमार, पूरन सिंह, राजेश सैनी, डॉ. देवेंद्र पच्चीसिया, सविता जोशी, पूनम लोहनी, शिखा वशिष्ठ, मदन बिष्ट, मनोज वर्मा, सतीश साहनी, राजेश चौधरी, शैलेंद्र सैनी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।