उत्तर प्रदेशदुर्घटनाराष्ट्रीय
बाइक सवार युवक को रोका, फिर मार दी गोली
शाहजहांपुर । जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के चिटी गांव के बाहर की है। गोविंद सक्सेना अपनी बाइक की किस्त जमा करने के लिए मदनापुर बाइक एजेंसी जा रहा था। बताया जा रहा है कि गांव के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोविंद की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना का कहना है कि घटना के शीघ्र अनावरण के एसपी सिटी संजय कुमार के नेतृत्व में तीन टीमें लगाई गई हैं।