“बौद्धों पवित्र तीर्थ स्थल” विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
बिजनौर – ( नहटौर ) दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के संयुक्त तत्वाधान में वर्षावास धम्म प्रवचन मालिका -2024 के आयोजन के क्रम में अंबेडकर धर्मशाला ग्राम रुखडियों, नहटौर में “बौद्धों पवित्र तीर्थ स्थल” विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि गुरु रविदास जी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती प्रचलित कर पुष्प अर्पित कर नमस्कार, त्रिशरण, पंचशील के साथ बुद्ध वंदना,धम्म वंदना, संघ वंदना करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम रुखडियों नहटौर निवासी बल्लू सिंह बौद्ध ने की तथा संचालन बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के अध्यक्ष गोविंद सिंह बौद्ध ने किया।इस अवसर पर दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव बौद्धाचार्य एवं केंद्रीय शिक्षक राकेश मोहन भारती ने बौद्धों के पवित्र तीर्थ स्थलों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सिद्धार्थ गौतम का लुंबिनी में जन्म, ज्ञान की प्राप्ति बौद्ध गया में, सारनाथ में पंचवर्गीय भिकुओ धम्म का उपदेश दिया । भगवान बुद्ध ने पच्चीस वर्षोवास श्रावस्ती में सम्पन्न किये, कुशीनगर में उनका महापरिनिर्वाण हुआ। ये बौद्धों के महत्वपूर्ण पवित्र तीर्थस्थल है देश में इन पवित्र स्थलों का इसलिए महत्व है क्योंकि पूरे संसार से लोग इन स्थलों को दर्शन और नमन करने आते हैं इससे हमारे देश का मुद्रा भंडार मजबूत होता है जो देश के विकास में काम आता है।इस अवसर पर अतर सिंह बौद्ध, नरेंद्र कुमार पत्रकार, योगेंद्र कुमार, रामरतन अजनवी और अजुषा सिंह , रूपा बौद्ध, रुखडियों ग्राम प्रधान मनीराम आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।इस मंगल अफसर पर जयपाल सिंह रामपाल सिंह राजकुमार, धर्मपाल सिंह, रणवीर सिंह, सतपाल सिंह दिलीप कुमार, पूजा देवी उषा देवी, भगवत देवी, सावित्री देवी, कांति प्रसाद, छोटे सिंह ,शिवकुमार,अंजूषा सिंह, सहित अनेक उपासक, उपासिकाओं ने भाग लिया वहीं दूसरी ओर ग्राम नांगल जट नहटौर में भी वर्षावास धम्म प्रवचन मालिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व ग्राम प्रधान ब्रह्मपाल सिंह , मास्टर हरपाल सिंह, रमेश चंद्र, सोमपाल सिंह, हरदन सिंह, चंद्रपाल सिंह, बाबू सिंह, राजेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य चेतन कुमार, ओमकार सहित अनेक उपासक उपासिकाओं ने भाग लिया।