चकबंदी कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – चकबंदी कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक महात्मा विदुर सभागार, कलक्ट्रेट, बिजनौर में आयोजित की गयी, जिसमें श्रीमती वान्या सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/उप संचालक चकबंदी, सीओ/एसीओ, कानूनगों एवं लेखपाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। समीक्षा करते समय विगत बैठक में चकबंदी वादों के निस्तारण के लिए गांवों में कैम्पों का आयोजन कर प्रकरणों के निस्तारण के लिए दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने पर उप संचालक चकबंदी को संबंधित सीओ को नोटिस जारी करने तथा प्रत्येक सीओ और एसीओ को गांवों में चकबंदी वादों के निस्तारण के लिए कैम्पों का आयोजन करने तथा प्रतिदिन न्यायिक कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उप संचालक चकबंदी को निर्देषित किया गया कि सभी सीओ और एसीओ को चकबंदी वादों के निस्तारण के लिये कैम्पों के आयोजन का रोस्टर जारी करें। समीक्षा के दौरान 05 से 10 वर्ष पुराने वादों के लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए कि एसओसी सहित सभी अधिकारी नियमित रूप से न्यायिक कार्य करें और अधिक से अधिक वादों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना सुनिश्चित करें।